
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को सदन में रेडी टू ईट का मामला उठा। रायमुनी भगत ने कहा कि पहले महिला स्व-सहायता समूहों के पास यह काम था, लेकिन सरकार ने बीज निगम को दे दिया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री से पूछा कि क्या सरकार फिर से यह काम महिला स्व सहायता समूहों को सौंपेगी। इस प्रश्न के उत्तर में महिला-बाल विकास मंत्री ने कहा कि रेडी टू ईट का काम फिर से महिला समूहों को सौंपने पर विचार किया जाएगा।