सांसद बृजभूषण और निलंबित भारतीय कुश्ती संघ संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
नई दिल्ली: निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भी हत्या की धमकी संजय सिंह बबलू को दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।
MP Brij Bhushan: संजय सिंह बबलू ने पुलिस को बताया कि बीते 12 जनवरी की रात एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आई। अनजान नंबर होने के कारण उन्होंने कॉल नहीं रिसीव की। 13 जनवरी को उसी नंबर से फिर फोन आने लगा।
MP Brij Bhushan: पुलिस को संजय सिंह बबलू ने बताया कि, 12 जनवरी की रात एक अननोन नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आया। अनजान नंबर होने के चलते उन्होंने कॉल नहीं उठया। शनिवार यानी 13 जनवरी को उसी नंबर से दोबारा फोन आया पर उन्होंने इस बार भी कॉल नहीं उठाया। तीसरी बार में उन्होंने कॉल उठाकर पूछा कि क्या बात है।
MP Brij Bhushan: इस पर अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने डर के मारे फोन काट दिया। मगर, उस नंबर से लगातार फोन आ रहा है, इससे वह और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।