Trending Nowशहर एवं राज्य

जेल में रानू साहू और सौम्या चौरसिया से ED ने की पूछताछ

रायपुर। कोयला लेवी घोटाले में ईडी की टीम ने आज लगातार तीसरे दिन लगभग तीन घंटे तक आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया से पूछताछ की. दोनों आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं.

बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने एक जनवरी को कोयला घोटाले की सुनवाई के दौरान ईडी को 10 से 16 जनवरी तक जेल में जाकर आरोपियों से पूछताछ की अनुमति प्रदान की थी. इसके बाद ईडी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन आरोपियों से पूछताछ की. यह पूछताछ 16 जनवरी तक जारी रहेगी.

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था. इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था.

डायरी के पन्ने खोलेंगे कई गड़े राज

ईडी की कार्रवाई का इंतजार, हो सकता है कांग्रेस संगठन में आमूलचूल परिवर्तन

Share This: