Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे पायलट, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

CG BREAKING: Pilot coming to Chhattisgarh for the first time after becoming Congress in-charge, know the minute by minute program

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ता हाथ से जाने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कल यानि 11 जनवरी को प्रदेशकार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के नवनियुक्तप्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. जिसमें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री एवं सचिव), एआइसीसी के सभी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला शहर कांग्रेसकमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 14 जनवरी से शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्राकी तैयारी और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरीरिपोर्ट लेंगे. कुछ दिनों पहले दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि नए प्रभारी का मार्गदर्शन लिया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी.

सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सचिन पायलट 11 जनवरी गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे.
  • दोपहर 2 बजे विमानतल से राजीव भवन के लिये रवाना होंगे.
  • दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित विस्तारित बैठक में भाग लेंगे.
  • 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे.
  • इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
Share This: