CG News: एन.एम.डी.सी. में श्रेया शुक्ला “छत्तीसगढ़ की पहली महिला अधिकारी बनी”
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/01/images-28.jpeg)
बिलासपुर रायपुर केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के सुप्रसिद्ध खनन उपक्रम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अंतर्गत बचेली परियोजना मे छत्तीसगढ़ की पहली महिला अधिकारी सहायक प्रबंधक(कार्मिक) के पद पर सुश्री श्रेया शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया है! सुश्री श्रेया शुक्ला ने एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि मे नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं मे प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल आफ बिजनेस, हैदराबाद एवं एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज आफ इंडिया,हैदराबाद से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया! – सुश्री श्रेया शुक्ला,मेगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मायल) सेवानिवृत्त महाप्रबंधक इंजीनियर श्री अरविंद शुक्ला एवं श्रीमती सुषमा शुक्ला की सुपुत्री हैं!वे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद/डी पी विप्र महाविद्यालय के पूर्व प्रशाशन समिति के अध्यक्ष
स्व. प्रो.राम नारायण शुक्ल एवं स्व. डाॅ.मुरारीलाल शुक्ल की पौत्री हैं! उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉक्टर आलोक शुक्ला ने दी।