ACCIDENT IN CG : 5 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत .. 2 बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर

ACCIDENT IN CG: Three people including a 5 year old girl died.. Huge collision between 2 bikes
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां 2 बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा NH-49 पर हुआ है। पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक NH-49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास हादसा हुआ है। ग्राम झलमला में गहिरा मेला लगा हुआ था, जिसके कारण मार्ग में बहुत अधिक भीड़ थी। जिसके चलते हादसा होना बताया जा रहा है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। वहीं घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा। जहां तीनों का इलाज जारी है।
इस भीषण दुर्घटना में मौके पर 5 साल की बच्ची और 2 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखदेव फोबिया 27 साल निवासी गढउमारिया और 5 साल की बच्ची गढउमारिया निवासी कुहू सिदार के रूप में हुई है। मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया (26), खेमराज साव (14) और कोतरलिया निवासी रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल गंभीर रूप से घायल हैं।