
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट संभावित 9 जनवरी को दौरे पर आ सकते है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पायलट का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। यहा वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। बीते गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी।
Congress: आपको बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सचिन पायलट को दी है. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी प्रदेश से होकर गुजरेगी इसी बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी में एक जुटता बनाये रखने सचिन पायलट के लिए बड़ी चुनौती होगी।