![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/12/naxli-raily-1.webp)
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले सप्ताहभर से फोर्स नक्सलियों के खिलाफ अटैकिंग मोड पर है। अब नक्सलियों को डर है कि कहीं जवान उनके कामरेडों की पहचानकर उनका एनकाउंटर न कर दे। इसलिए अब नक्सली अपने आयोजन में शामिल हथियारों से लैस साथियों की वीडियो और फोटो ब्लर कर जारी करने लगे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।
दरअसल, करीब 4-5 दिन पहले दंतेवाड़ा में फोर्स ने तीन नक्सलियों को ढेर किया था। अफसरों ने बताया था कि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में ये मारे गए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ पर नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा था कि उनके तीन कामरेड जो सादी वेशभूषा में किसी गांव की तरफ जा रहे थे, बीच रास्ते से फोर्स ने उन्हें उठाकर मारा है। जिसके बाद से अब नक्सली भी अपने लाल लड़ाकों के चेहरे ब्लर कर तस्वीरें जारी करने लगे हैं।