CG BREAKING : भाजपा ने स्वीकारा अकबर का चैलेंज, कुछ देर में रोहिंग्या मुसलमानों की बसाहट पर खुलासा
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/12/download-2023-12-29T123412.004.jpg)
CG BREAKING: BJP accepts Akbar’s challenge, soon to reveal details on settlement of Rohingya Muslims
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की वासपी के बाद से ही कांग्रेस आरोप लगाने या मांग उठाने में लगी हुई हैं। पूर्व मंत्री मो अकबर ने भाजपा सरकार से मांग की थी कि सरकार बन गई तो कवर्धा में रोहिंग्या मुसलमानों की बसाहट की जांच कराए। उनका कहना था कि भाजपा ने कवर्धा चुनाव के दौरान इनकी बसाहट के आरोप लगाए थे। इस चुनौती को स्वीकारते हुए भाजपा अब से कुछ देर में खुलासा करने जा रही है।
भाजपा कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया है कि 4 संगठन मिलकर कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार मंच के बैनर तले इस महत्वपूर्ण विषय पर रायपुर प्रेस क्लब में आज शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित है।