BIG BREAKING : यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर वाले पहले वैश्विक नेता बने PM मोदी

BIG BREAKING: PM Modi becomes the first global leader to have 2 crore subscribers on YouTube
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिनके यूट्यूब चैनल Narendra Modi पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. पीएम मोदी का चैनल 4.5 बिलियन (450 करोड़) वीडियो व्यूज के साथ, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, वीडियो व्यूज और राजनीतिक नेताओं द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की गुणवत्ता के मामले में सबसे आगे है.
जानकारी के अनुसार, पीएमओ इंडिया (PMO India) यूट्यूब चैनल भी व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में अपने भारत और वैश्विक स्तर पर राजनेताओं के यूट्यूब चैनलों से कहीं आगे निकल गया है. PMO India यूट्यूब चैनल पर 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.