
CG BREAKING: Naxalites set camper vehicle on fire on Jagargunda road
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। बुधवार की शाम नक्सलियों ने अरनपुर से जगरगुंडा सड़क पर कैंपर वाहन को आग के हवाले कर दिया। यह वाहन सड़क निर्माण मे लगी वाहनों के लिए डीजल छोड़कर वापस लौट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है। इस काम में बड़ी संख्या में वाहन लगे हुए हैं। इन वाहनों के लिए डीजल छोड़ने के कैंपर गया हुआ था।
वापसी के दौरान कामरगुड़ा के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और आग लगा दी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी सड़क पर आइईडी की चपेट में जवान आ गया था। इधर, सुकमा जिले में कोत्ता पल्ली व नागाराम के जंगलों में बुधवार रात को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने नक्सल कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने पांच-छह नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। एसडीपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर करीब 30 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।