
ACCIDENT BREAKING: 8 people died, collision between pickup van and auto rickshaw
डेस्क। एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पुणे जिले के जुन्नार तालुका में कल्याण-नासिक राजमार्ग पर कल (रविवार) रात एक पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हुई, जिसमें में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा महाराष्ट्र के पुणे का है।
एक अधिकारी ने कहा, “अहमदनगर से कल्याण (ठाणे जिले में) की ओर जा रहा पिकअप वैन, पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास उल्टी दिशा से आ रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया। ऑटो-रिक्शा और पिकअप वाहन के चालक सेमत आठ लोगों की जान गई।” रिटायरमेंट की अटकलों के बीच बोले शरद पवार, मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं, बहुत लोगों को सीधा कर सकता हूं पुलिस के मुताबिक दुर्घटना कल्याण-अहमदनगर रोड पर ओटूर पुलिस थाने की सीमा के अंदर रविवार रात करीब 11.30 बजे हुई।