Trending Nowदेश दुनिया

बाबा बागेश्वर धाम को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से चौंकाने वाली खबर आई है। आरोपी ने प्रसिद्ध नगर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। उसने ईमेल के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नावी को धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने पंडित शास्त्री के प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज की और जांच शुरू की। प्रतिवादी ने यह धमकी अक्टूबर में दी थी. पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया और 9 दिसंबर को अदालत में पेश किया। अदालत ने प्रतिवादी को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है. तो इसमें एनआईए और इंटरपोल के बीच सहयोग भी शामिल था।

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि इसी साल 19 अक्टूबर को लॉरेंस विश्नोई गैंग नाम के अज्ञात व्यक्ति ने बागेश्वर धाम महाराज की जीमेल आईडी पर धमकी दी थी। इस मामले में धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा, मुझे 10 लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हारी जान खतरे में पड़ जाएगी. 20 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधियों ने बमीटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत धारा 382 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. यह अपराध इतना गंभीर था कि एसपी अमित सांगी ने इस घटना से निपटने के लिए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें साइबर सेल भी शामिल है. एसपी सांघी ने सभी पुलिस स्टेशनों और अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: