
CG BREAKING: Naxalites set fire to the generator of Jio Tower, threw leaflets
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर जियो टावर के जनरेटर में आगजनी की घटना को अंजान दिया है, वहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। जिसमें पीएलजीए सप्ताह मानने को लेकर जिक्र किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना मालेवाही थाना इलाके की है, जहां दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के सीमा पर बसे हर्राकोड़ेर गांव की बताई जा रही है। जहां बीते रात नक्सलियों ने जियो टावर के जनरेटर में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।
बता दे कि बीते दिनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के भांसी डामर प्लांट सहित 14 वाहनों पर आगजनी कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था,वहीं अब एक बार फिर नक्सलियों ने टावर के जनरेटर को आग के हवाले कर दिया।