Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IPS अफसर के माता पिता सहित 3 लोगों की मौत

CG BREAKING: 3 people including parents of IPS officer died

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार हाईवा नेस्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतना भीषण था हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए..इस भीषण हादसे जिससे कारमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक हाईवा मौके पर छोड़कर फरार हो गया, इधर मामले की सूचनामिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कर्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा दुर्ग के जामुल थाना इलाके में जामुल से अहिवारा मार्ग पर खोदा मारा चौक के पास उस वक्त हुई। जबकार में सवार परिवार बेरला अपने रिश्तेदार के घर से भिलाई स्मृति नगर अपने घर के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि इस हादसेमें भिलाई स्मृति नगर निवासी पी. वेंकट रत्नम 67 वर्ष, पत्नी श्यांति 60 वर्ष और उसकी बुजुर्ग माता की मौत हुई है।

इधर पुलिस ने हाईवा जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर आगे की कर्रवाई कर रही है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति की बेटीपी.डी.नित्या जम्मू कश्मीर में आईपीएस ऑफिसर एसएसपी है, जबकि बेटा मर्चेट नेवी में पदस्थ है।

Share This: