कांग्रेस सरकार ने राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया : रमन सिंह

Date:

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा है कि पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है और राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है।

रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है। बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार ये दावा कर रही है कि इस बार छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। फिलहाल इस बात का फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा की इस बार किसकी होगी शह और किसकी होगी मात।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related