WorldCup 2023: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड ढ़ेर, भारत फाइनल में

Date:

WorldCup 1st Semi Final 2023: वनडे विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में रोमांचक मुकलबला देखने को मिला. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है. अब इंडियन टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी. भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए.  इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई.

पहले सेमीफइनल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी, बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित ने भारतीय टीम को तेजतर्रार शुरुवात दिलाई, वहीं गिल 80 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, जबकि विराट कोहली और श्रेय वहीं न्यूजीलैंड गेंदबाज टीम सऊदी ने 3 विकेट अपने नाम किये. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 327 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, वहीं कप्तान विलियम्सन सूझ बुझ दिखते हुए 69 रन के स्कोर पर आउट हो गए वहीं डेरिल मिचेल 134 रन की धुआंदार पारी खेली, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए। बुमराह, सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट झटके.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related