Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: 14 ठिकानों में पहुंचे 100 आयकर अधिकारी, CRPF जवान भी मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच आईटी की रेड जारी है। छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बालोद समेत जामुल में आईटी की सर्च ऑपरेशन जारी है। देव माइनिंग कंपनी, ढिंघानी फायर वर्क्स, हुकमचंद एंड हिम्मतचंद गहलोत फायर वर्क्स के संचालकों समेत पार्टनरो के घर, ऑफिस समेत गोदामों पर एक साथ आईटी की टीमों ने दबिश दी। सर्च ऑपरेशन में 100 आईटी के अधिकारी, जिसमे कलकत्ता की टीम समेत 40 सशस्त्र सीआरपीएफ जवान शामिल है।

माना जा रहा है की छग में चल रहे सर्च के तार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सोम डिस्टलरी के सर्च ऑपरेशन से जुड़े हैं। रायपुर में दो निवास, भिलाई में दो निवास समेत सभी व्यवसायिक परिसरों में आईटी की टीमों ने दबिश दी है। बोगस खर्चे दिखाकर करोड़ों रुपयों के कर चोरी मिलने पर सर्च की कार्यवाही हुई है। बता दें कि सर्चिंग के पहले दिन सोने-चांदी समेत केश बरामद नहीं हुआ। कल से जब्ती की कार्यवाही शुरू होगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: