Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में मोदी जी के बनारस से दोगुने दाम पर धान खरीदा जा रहा हैः प्रियंका गांधी

रायपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को बालोद पहुंची। जुंगेरा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने कहा- वाराणसी में, जहां से मोदी जी खुद सांसद हैं, वहां पर धान 1200 रुपए में खरीद जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में धान का दाम वहां से दोगुना है।

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस पार्टी इसे बढ़ा कर 3200 करने की बात कर रही है तो उस बात का एक आधार है। जब हम कहते हैं कि हम बिजली बिल माफ करेंगे या उसको हाफ करेंगे, तो उसका आधार है क्योंकि कई प्रदेशों में ऐसा किया गया है।

प्रियंका ने कहा कि, जब हम कहते हैं कि आपको 10 लाख तक मुफ़्त इलाज मिलेगा, तो हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज भी राजस्थान में 25 लाख तक का मुफ़्त इलाज मिल रहा है।

Share This: