Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

ELECTION WAR : “मामा का श्राद्ध” वाले पोस्ट पर हंगामा, कांग्रेस पर बिफरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ..

ELECTION WAR: Uproar over the post “Mama’s Shraddha”, Jyotiraditya Scindia angry at Congress..

भोपाल। मप्र की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल है। वायरल तस्वीर में सीएम की तस्वीर के ऊपर ‘मामा का श्राद्ध’ लिखा हुआ है। विद कांग्रेस नाम के ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई इस पोस्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है।शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने नाराजगी जताई है।

कांग्रेस की इस पोस्ट पर कार्तिकेय चौहान ने पलटवार करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा। गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा – “राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए।”

कांग्रेस ने दी सफाई –

दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी प्लेटफॉर्म से इस तरह का पोस्ट नहीं किया गया है।कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा कि कांग्रेस का विरोथ जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि सरकार इंटेलिजेंस एजेंसी से सच का पता लगाए। कांग्रेस के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस तरीके की पोस्ट नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपके पिता शिवराज सिंह चौहान की खूब लंबी उम्र हो। हमारा राजनीतिक विरोध है, इसका मतलब यह नहीं कि उनके बारे में इस तरह की बात कही जाए। उन्‍होंने आगे कहा कि बीजेपी के अंदर सीएम के कई दुश्मन बैठे हैं, उन्होंने ही यह शरारत की है।

Share This: