CG ASSEMBLY ELECTION BREAKING : 2 चरणों में होगा छ.ग. विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन का ऐलान .. यह रही तरीखे ..

CG ASSEMBLY ELECTION BREAKING: CG will be held in 2 phases. Assembly elections, Election Commission announcement.. Here are the methods..
नई दिल्ली/रायपुर। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है, तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।