CG BREAKING: Ravi Uppal’s penthouse sealed! Big action by ED..
दुर्ग। महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर ईडी शिकंजा कसते हुए उनसे जुड़े लोगों और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरु कर दी है. इस कड़ी में रवि उप्पल के भिलाई स्थित पेंट हाउस को सील करने की कार्रवाई की गई है.
ईडी की टीम ने 25 सितंबर को रवि उप्पल के स्मृति नगर स्थित निवास पेंट हाउस को सील कर दिया है, धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 की उप धारा 2 और 3 के तहत नोटिस चस्पा कर सील करने की कार्रवाई की गई है. ईडी ने मकान में दो नोटिस चिपकाया है, एक नोटिस रवि उप्पल के भाई राहुल उप्पल और दूसरा प्रेरणा उप्पल के नाम से लगाया गया है. वहीं रवि उत्पल के भाई राहुल उत्पल के घर पर ताला लगा था.
इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने जुनवानी स्थित राधिका रॉयल्स के सातवें मंजिल में स्थित पेंट हाऊस में छानबीन की कार्यवाई की थी. लगभग 7 घंटे तक रवि उत्पल के भाई और भाभी पूछताछ की थी. बताया जाता है कि रवि उत्पल के सहयोग से ही सौरभ चन्द्राकर ने महादेव एप बनाने के साथ दुबई में बैठकर इसे ऑपरेट करने की योजना बनाई थी.
