Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर ED का छापा, मचा हड़कंप ..

CG RAID BREAKING: ED raid again in Chhattisgarh, created panic..

भिलाई। ईडी की टीम ने नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है. ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया. ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है. उससे जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरू कर दी. ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरू नगर सड़क-11 स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है.

सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. जिसके बाद उसने कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया. फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया. जूस फैक्ट्री के 14 आउटलेट खोले गए हैं. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए. जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार शुरू कर दिया. कारोबार चल पड़ा. इसके बाद गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया. जूस फैक्ट्री उनका पार्टनर संचालित कर रहा है. इसी आधार पर ईडी की टीम नेहरू नगर पहुंची.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: