एयरपोर्ट पार्किंग में ‘गुंडई’ करने वाली ट्रेवल एजेंसियों की 8 युवतियां गिरफ्तार

Date:

मारपीट का विडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

रायपुर। माना एयरपोर्ट के टैक्सी पार्किंग में पैसेंजर बुकिंग को लेकर मारपीट करने वाले दो पक्षोें की आठ‌ युवतियों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है। सोमवार दोपहर एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल मे कुछ लड़कियों का आपस में विवाद, मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था।

दरअसल एयरपोर्ट में ट्रेवल एजेंसियों के बीच आपसी स्पर्धा के चलते यहां ए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी, मगर न तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने और न ही पुलिस ने कठोरता से कार्रवाई की। जिसके चलते विवाद बढ़ता चला गया और इस बारे जमकर झूमाझटकी और मारपीट हो गई। इस घटना वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने घटना की जमकर आलोचना की।

वायरल वीडियो से की गई पहचान

माना पुलिस ने वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान एयरपोर्ट स्थित डब्ल्यू.टी.आई. ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा तथा राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन के रूप में की। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर सभी 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की। इन लड़कियों के बीच बीते कुछ महीनों से लगातार विवाद, झूमाझटकी होती रही है। ये मामले भी पुलिस को जाते रहे हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी । इससे इन लड़कियों के हौसले बुलंद बढ़ गए थे।

बहरहाल लोगों को इंतजार है एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का, जिसकी अनदेखी की वजह से यहां ट्रेवल एजेंसियों की गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...