बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 85 करोड़ रूपये के 8 महत्वपूर्ण पेयजल योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 80 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत वाले तीन समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास एवं 3 करोड़ 48 लाख रूपये की 5 एकल ग्राम जल प्रदाय योजना का लोकार्पण शामिल हैं।
एनआईसी कक्ष से वर्चुअली जुड़कर संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, कलेक्टर संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित पीएचई विभाग के अधिकारी समारोह में शामिल हुए।