Trending Nowशहर एवं राज्य

पीएम वंदेभारत को हरी झंडी दिखा रहे, पैसेंजर ट्रेन हो रहे बंदः सीएम बघेल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहाकि पैसेंजर ट्रेनें बंद हो रही है और पीएम अधिक किराया वाले ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे है जिसमें यात्री ही नहीं है।

 

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, रेल मंत्री के पास कोई काम नहीं है। उन्हें तभी भेजा जाता है जब कोई दुर्घटना होती है। पीएम हरी झंडी दिखाने आते हैं। यात्री उन ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि किराया अधिक है।

सीएम भूपेश कहा कि जो यात्री ट्रेन हैं जिसमें पैसेंजर सफर करते हैं, वो लगातार बंद हो रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन भी किया। उसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सीएम बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री रेलवे गलियारों का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन यह यात्रियों के लिए नहीं है, बल्कि कोयला गिराने के लिए है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: