Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : पीएम के काफिले के सामने कूदा युवक, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक

BIG BREAKING: Youth jumped in front of PM’s convoy, big lapse in Prime Minister’s security

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। वाकया, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। प्रधानमंत्री यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है। युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर जिले का रहने वाला है।

पीएम के गाड़ी के मजह 10 फीट दूर रहने पर ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे युवक को धर दबोचा। पुलिस ने तत्काल युवक को अनजान जगह पर ले जाकर पूछताछ शुरू की। जानकारी के अनुसार युवक करीब 1 घंटे से पीएम मोदी के काफिले के गुजरने का इंतजार कर रहा था। वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से कुछ बातचीत कर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक युवक गाजीपुर का रहने वाला है और उसके पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर दौरे के कार्यक्रम का पास भी बरामद हुआ है। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक सीआरपीएफ के रिक्रूटमेंट को लेकर कुछ बातें कर रहा था।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: