RAHUL GANDHI : जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं पीएम, नाम बदलने के लिए विशेष सत्र बुलाया, जयपुर में गरजे राहुल
RAHUL GANDHI: Why is PM afraid of caste census, called a special session to change the name, Rahul roared in Jaipur.
डेस्क। राहुल गांधी ने राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य का उदाहरण देते हुए कहा-पर्यटक दूर-दूर से शेरों को देखने के लिए आते हैं। इनका दीदार करने में ही 6-7 घंटे लग जाते हैं। फिर एक झलक दिखती है। भाग जाता है। यहां पर मैंने पहली बार देखा है। हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए है। शांति से बैठे हुए है। नफऱत का बाजार नहीं है। मोहब्बत की दुकान है। अहंकार नहीं है। इज्जत है। राहुल गांधी ने आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय इन्दिरा भवन के शिलान्यास के अवसर पर पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि ये फर्क है। बीजेपी और कांग्रेस में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं पीएम
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण लागू करने के समय और जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने महिला आरक्षण का समर्थन किया। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो, लेकिन भाजपा दस साल बाद इसे लागू करना चाहती है। मोदी ओबीसी वर्ग को भागीदारी देना चाहते हैं, लेकिन जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे हैं? वे अडाणी से भी डरते हैं। चुनाव में जब बीजेपी वाले वोट मांगने आएं तो उनसे यह जरूर पूछना कि जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हो?
नाम बदलने के लिए विशेष सत्र बुलाया
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने नाम बदलना चाहा। संसद का विशेष सत्र बुला लिया। इंडिया को भारत किया, जबकि संविधान में साफ लिखा है कि इंडिया देट इज भारत। यानी इंडिया ही भारत है। जब उन्हें लगा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा और भारत की जनता इन सब चीजों का समर्थन नहीं करती तो उन्होंने महिला आरक्षण बिल ले आए।महिला आरक्षण बिल का पूरे विपक्ष ने समर्थन किया। भाजपा चाहती है कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो, जबकि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो। मैंने रिसर्च की तो पता चला कि हमारी संस्थाओं में ओबीसी, दलित, आदिवासी वर्ग की क्या भागीदारी है? आज के हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं। आज के हिंदुस्तान को प्रधानमंत्री 90 अफसरों के साथ चलाते हैं। वे हर मंत्रालय के सचिव हैं। प्रधानमंत्री ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन इन 90 अफसरों में सिर्फ 3 ओबीसी हैं। उनके पास हिंदुस्तान का सिर्फ 5 प्रतिशत बजट है।
बात करो तो टीवी बंद कर देते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में हर वर्ग को सही प्रतिनिधित्व देने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। इस जनगणना से पता चल जाएगा कि हिंदुस्तान में किस वर्ग के कितने लोग हैं। हम ओबीसी को भागीदारी देने की बात करते हैं, लेकिन जब तक ओबीसी कितने हैं, यह पता नहीं लगेगा तो कैसे काम होगा? प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं? हमने ये जनगणना करवाई थी, आंकड़े आपके पास हैं, उन आंकड़ों को हिंदुस्तान की जनता के सामने रख दीजिए और अगली जनगणना में जातिगत जनगणना भी करवाइए। ओबीसी का अपमान मत कीजिए। मोदी ने न तो अडाणी की बात कर पाते हैं, न ही ओबीसी के बारे में बात करते हैं।राहुल ने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के नेता अंग्रेजी के खिलाफ भाषण दे रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ते हैं? उनके बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते हैं। बीजेपी नेता चाहते हैं कि उनके बच्चे अंग्रेजी में पढ़े और गरीब का बच्चा अंग्रेजी न सीखे। ये दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कहा कि जंगल में शेर देखने के लिए कई घंटों की मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन मेरे सामने हजारों बब्बर शेर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार ने चिंरजीवी योजना जैसी हेल्थ स्कीम दी है। 500 रुपए में सिलेंडर दिया है।