
TINA DABI: IAS Tina Dabi becomes a mother, getting a lot of congratulations..
राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी मां बन गई हैं. जयपुर के एक अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने बीते साल 2022 में 2013 बैच के आईएएल प्रदीप गवांडे से शादी की थी.
जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना 5 जुलाई 2023 से ही मैटरनिटी लीव पर चली गईं थी. अब उनके शुक्रवार (15 सितंबर 2023) को मां बनने की पुष्टि हुई है. अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से टीना डाबी ने राजस्थान सरकार से उनको जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया था. अप्रैल 2022 में दोनों अधिकारियों ने शादी की थी. जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में उनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी.
41 साल के प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई राजश्री साहु कॉलेज से पूरी की और बाद में वह आईएएस अधिकारी बने. टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पहली पोस्टिंग भी राजस्थान में ही हुई है.