BIG ACCIDENT BREAKING: 17 laborers killed, under construction railway bridge collapses .. 30 to 40 people likely to be trapped
डेस्क। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से बुधवार सुबह दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. यहां साइरांग के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ब्रिज गिर गया, इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ. अभी भी 30-40 लोगों के फंसे होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. साथ ही, मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जो पिलर गिरा है उसकी ऊंचाई तकरीबन 104 मीटर बताई जा रही है, यानी की कुतुब मिनार की ऊंचाई से भी 42 मीटर ज्यादा.
