Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, कुमारी शैलजा करेंगी नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी कमर कसने में लगी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सभी का छत्तीसगढ़ आना जाना लगा हुआ है। वहीं चुनाव को लेकर लगातार चुनावी बैठक हो रही है। इसी खबर आ रही है कि आज कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है।कांग्रेस के लिए ये बैठक अहम माना जा रहा है।

PCC प्रभारी कुमारी शैलजा आज दुर्ग के नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा करेंगी। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।

Share This: