Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS BREAKING : जल्द राहुल निकलेंगे अपनी दूसरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर, अब कवर होंगे ये स्टेट ..

CONGRESS BREAKING: Soon Rahul will set out on his second ‘Bharat Jodo Yatra’, now these states will be covered ..

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सांसदी वापस आने के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में दिख रही है. पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है कि जल्द राहुल अपनी दूसरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकलेंगे. ये यात्रा गुजरात से मेघालय तक होगी.

भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 के बारे में ये बातें महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने की हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, इसलिए अब दूसरी भारत जोड़ो यात्रा निकालने की तैयारी कर ली गई है. नाना पटोले ने कहा कि जिस वक्त राहुल भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे उसी टाइम महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अपने राज्य में ऐसी ही यात्रा निकालेंगे.

नाना पटोले के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आई है. महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा एक विफल यात्रा थी क्योंकि उसके बाद कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ दी.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: