RAIPUR NEWS : बैखौफ बदमाशों ने मौदहापारा इलाके में मचाई खलबली, चली चाकू और तलवार ..
RAIPUR NEWS: Fearless miscreants created panic in Maudhapara area, used knife and sword..
रायपुर। बैखौफ बदमाशों ने मौदहापारा इलाके में खलबली मचा दी। मौदहापारा राजबंधा मैदान के पास देर रात बलवे में तलवार, चाकू, और फरसा चलने की वजह से लोगों के बीच हंगामा मच गया। इस वारदात के वक्त मौदहापारा के रहने वाले आसिफ और फिरोज गंभीर रूप घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
दुकानों में की तोड़फोड़ –
बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों और दुकानों में तलवार चलाकर तोड़फोड़ कर दी। दरअसल, आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि, चाकू और तलवारें चलने लगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।