Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG UPDATE : सचिन और सीमा हैदर लापता !

BIG UPDATE : Sachin and Seema Haider missing!

पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर के ‘गायब’ होने की खबर से जबरदस्त अटकलों का दौर चल रहा है। सीमा दो दिनों से रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर नहीं है। सिर्फ सीमा ही नहीं बल्कि सचिन मीणा भी अपने घर से गायब है। शुरुआत में माना जा रहा था कि मीडिया से बचने के लिए दोनों अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त के घर छिपे हैं। लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों को खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाया है।

सचिन मीणा के चाचा ने एक चैनल से कहा कि पिछले पांच दिनों से सीमा और सचिन से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने इशारों में कहा कि खुफिया एजेंसियों ने दोनों को किसी गुप्त स्थान पर रखा है। इधर सूत्रों के मुताबिक, सीमा और सचिन पुलिस और एटीएस की निगरानी में हैं। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से पुलिस ने कुछ भी नहीं कहा है।

दो दिनों से सचिन के घर का दरवाजा लगातार बंद है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर पर सचिन के पिता ही मौजूद हैं। दरवाजे पर एक पर्ची चिपका दी गई जिस पर मीडिया से निजता में दखल ना देने की अपील की गई है। इंस्टाग्राम पर भी सीमा एक्टिव नहीं दिख रही है।

 

Share This: