Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व सीएम डॉ. रमन ने मुख्यमंत्री भूपेश और शिक्षा मंत्री चौबे को लिखा लेटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब कुछ महीने ही बाकी है। चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखा है। विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर डॉ. रमन ने 3 पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में उन्होंने दो पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे हैं।

पत्र में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और दिवंगत शिक्षकों के अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार बनने के पूर्व विद्यामितान शिक्षकों को किए गए वादे की याद दिलाई है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है।

Share This: