VIRAL VIDEO : गैंगरेप और निर्वस्त्र कर सरेआम दरिंदगी, मणिपुर हिंसा की दर्दनाक तस्वीर .. महिलाओं को नग्न कर सरेआम सड़क पर घूमाने का वीडियो वायरल

VIRAL VIDEO: Gang rape and naked brutality, painful picture of Manipur violence .. Video of women walking naked on the road goes viral
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा हो रही है, सैकड़ों लोगों की अबतक मौत हो गई है और लाखों की संख्या में लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं. इस बीच कुछ घटनाएं ऐसी भी घटी हैं, जिन्होंने मानवता को शर्मसार किया है. बुधवार को ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने मणिपुर की कहानी बयां की है जो दर्दनाक है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है, उनका यौन शोषण किया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा बरपा है और अब इस मामले में एक्शन की मांग हो रही है. यह वीडियो कब और कहां का है, अबतक इस मामले में क्या हुआ है,
इसकी पूरी कहानी जानिए…
बुधवार को वायरल हुआ ये वीडियो
दरअसल, गुरुवार को राज्य में इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF)का मार्च होना है, इस प्रदर्शन से ठीक पहले बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक समुदाय के कुछ लोग दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं, कथित रूप से महिलाओं के साथ रेप भी किया गया है. ट्विटर पर अलग-अलग हैंडल्स द्वारा इस घटना से जुड़े वीडियो, तस्वीरों को पोस्ट किया जा रहा है. जिसके बाद कई राजनीतिक दलों, राजनेताओं, संगठनों, सेलेब्रिटी ने इस घटना की निंदा की है और तुरंत कड़े एक्शन की मांग की है.
कब और कहां का है ये वीडियो?
ITLF ने जो प्रेस रिलीज़ जारी की है, उसके मुताबिक यह वीडियो 4 मई का है. मणिपुर के कांगकोपी जिले के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुरुष (जिनमें कुछ के पास लाठी-डंडे हैं) दो महिलाओं को नग्न अवस्था में पकड़कर ले जा रहे हैं. महिलाओं को ले जाते हुए लगातार टॉर्चर किया जा रहा है, उनके प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. इस दौरान दोनों महिलाएं रोती-बिलखती हुईं उन्हें छोड़ने की अपील कर रही हैं, लेकिन हिंसा कर रहे लोगों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखा है.
वायरल वीडियो पर क्या बोली पुलिस?
वीडियो के वायरल होने के बाद मणिपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 4 मई 2023 की इस घटना में अपहरण, गैंगरेप और मर्डर की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, नोंगपॉक सेकमई थाने में यह मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है. पुलिस इस घटना के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में है. इस मामले में 21 जून को एफआईआर भी दर्ज हुई थी, जिसमें घटना के बारे में बताया गया है. पीड़ित महिलाओं के कुकी समुदाय से होने की बात कही गई है, जबकि उन्हें प्रताड़ित करने वाली भीड़ मैतई समुदाय से है.
एफआईआर के मुताबिक, 4 मई 2023 को उग्र भीड़ का एक झुंड उनके गांव में घुसा था. इन लोगों के पास तमाम तरह के हथियार थे, भीड़ ने गांव में तोड़फोड़, आगजनी और मारपीट की. अगर इस घटना की बात करें तो गांव के पांच लोग इस भीड़ से बचने के लिए जंगल की ओर भाग रहे थे, तभी लोगों ने इन्हें पकड़ लिया. इनमें 2 पुरुष और 3 महिलाएं थीं.
मणिपुर की घटना पर पुलिस का बयान
पांचों लोगों को पुलिस की एक टीम ने रेस्क्यू किया था, लेकिन जंगल से ले जाते वक्त भीड़ ने इन्हें अपने कब्जे में लिया. उग्र लोगों ने इनमें से 56 साल के पुरुष और 21 साल के लड़के को मार दिया, जबकि तीनों महिलाओं से उनके कपड़े उतरवाए गए. इसके बाद इनके साथ यौन शोषण किया गया और इस तरह निर्वस्त्र करके पूरे इलाके में घुमाया गया था.
घटना पर तेज हुई राजनीतिक लड़ाई
बुधवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग नेताओं ने इसके बारे में ट्वीट किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी और कोई एक्शन ना लेने की वजह से मणिपुर में ऐसे हालात बने हैं. इंडिया इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी नहीं साधेगा, हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना पर रोष व्यक्ति किया, उन्होंने लिखा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है.
मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।
हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए
लगातार आ रही शिकायतों के बीच केंद्र सरकार भी एक्शन में आई है, केंद्रीय महिला एवं बाल-विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया. मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन शोषण का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह निंदनीय है. मैंने सीएम एन बिरेन सिंह से बात की है, उन्होंने जानकारी दी है कि इस मामले की जांच चल रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
आपको बता दें कि मणिपुर में पिछले दो महीने से हिंसा चल रही है, यह विवाद जातीय है. कुकी समुदाय और मैतई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा पूरे राज्य में फैल गई, जिसके बाद अलग-अलग हिस्सों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. अबतक की हिंसा में 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. राज्य में पिछले करीब दो महीने से ही कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं और अभी तक इस हिंसा का कोई समाधान निकलता हुआ नहीं दिख रहा है.