CG BREAKING : भाजपा नेताओं की सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी ! बैठक में बना प्लान ..

CG BREAKING: BJP leaders preparing to bring no-confidence motion unanimously! Plan made in the meeting.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आखिरी विधानसभा सत्र अगले महीने होने वाला है. इसकी तैयारी को लेकर बीजेपी ने विधायक दल की बड़ी बैठक सोमवार रात को की है. इसमें बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसके साथ कथित कोयला और शराब घोटाले के मामले में बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने जा रही है.
18 से 21 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र –
दरअसल 18 से 21 जुलाई तक मानसून सत्र तक चलेगा, इसमें 4 बैठके होने वाली है. इसको लेकर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के रायपुर बंगले में 13 विधायक समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में बैठक हुई है. लंबी चली इस बैठक में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मीडिया के सामने कांग्रेस को जमकर घेर है.
कांग्रेस सरकार का असली चेहरा भ्रष्टाचार से भरा हुआ हैनारायण चंदेल ने कहा कि मानसून सत्र बहुत छोटा है,संभवत ये विधानसभा का अंतिम सत्र है. इस लिए विधानसभा का कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए. जो नहीं हुए. बीजेपी की बैठक में तय किया है कि इस मानसून सत्र में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. उस अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से मूलभूत और ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा. सभी भ्रष्टाचार के घोटाले पर विधानसभा में मामला उठाया जाएगा. कांग्रेस सरकार का असली चेहरा भ्रष्टाचार से भरा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार देशभर में भ्रष्टाचार की शिरोमणि की उपाधि में है. विधानसभा अध्यक्ष को नियम के अनुसार सदन की कार्यवाही रोक कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराना चाहिए. ये सामान्य विधि परंपरा है.छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त हो चुकी है. इस लिए छत्तीसगढ़ में बदलाव चाहती है.
इन मुद्दों पर विधानसभा में हो सकती है तीखी बहस आपको बता दें की पिछले कुछ महीने में ईडी ने लगातार छत्तीसगढ़ में रेड किया है. पहले कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी के नाम ईडी ने 500 करोड़ रुपए के घोटाले का दावा किया है.इसके बाद अब ईडी ने कथित शराब घोटाले में 2 हजार रुपए के घोटाले का दावा किया है. इसके साथ पीएससी 2022 के अंतिम परिणाम में घोटाले का बीजेपी दावा कर रही है. इस मामले को लेकर भी विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार है.