Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नही रहे दिल से बुरा लगता है फेम युट्यूबर देवराज पटेल

CG BREAKING: Dil se bad lagta hai fame YouTuber Devraj Patel is no more

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कई वेबसीरीज और फिल्मों में काम कर चुके देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाभांडीह के पास देवराज पटेल व उसका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ कही जा रहे थे तभी रायपुर के लाभांडीह के पास उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था। इस हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को चोट आई है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: