Trending Nowदेश दुनिया

Breking News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने… 4 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

कुपवाड़ा (खबर चालीसा)  उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और चार घुसपैठिए मारे गए। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन जारी है।

सेना ने कहा, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। उनसे हथियार आदि बरामद किया गया।

एक महीने से भी कम समय में घुसपैठ की दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। 16 जून को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जामागुंड इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: