Trending Nowशहर एवं राज्य

POSTING TRANSFER BREAKING : 29 अधिकारियों का ट्रांसफर, राज्य में बड़ा विभागीय फेरबदल ..

POSTING TRANSFER BREAKING: Transfer of 29 officers, major departmental reshuffle in the state ..

जालंधर। सरकार ने आज फिर से नगर निगमों, नगर कौंसिलों, नगर पंचायतों और इंप्रूवमैंट ट्रस्टों के अधिकारियों, इंजीनियरों और बाबुओं का तबादला किया है। सरकार ने दो दिन पहले भी 100 से ज्यादा अधिकारियों और मुलाजिमों को तबादला किया था।

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज फिर से स्थानीय निकाय विभाग में तबादले किए हैं। सरकार ने आज 29 अधिकारियों औऱ कर्मचारियों का तबादला किया है। इस तबादले के बाद भी अभी कई अन्य तबादले होने बाकी हैं।

राज्य की भगवंत मान वाली सरकार लगातार तबादले कर रही हैं। स्थानीय निकाय मंत्री बनने के बाद बलकार सिंह ने दूसरा तबादला किया है। इससे पहले 100 के करीब तबादले हुए थे, निकाय विभाग में फिर से 29 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया है।

 

Share This: