CG SEX RACKET BREAKING : कई जोड़े संदिग्ध हालत में पकड़ाए, बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस ने शेयर किया लाइव VIDEO ..

Date:

CG SEX RACKET BREAKING: Many couples caught in suspicious condition, big sex racket busted, police shared live VIDEO ..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सेक्स रैकेट भंडाफोड़ की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जहां कई जोड़े संदिग्ध हालत में पकड़ाए हैं। पुलिस ने लाइव वीडियो भी शेयर किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, तालपुरी कॉलोनी में पुलिस को देह व्यापार की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद 15 थाना प्रभारियों की अलग अलग टीम बनाकर पुलिस ने सुबह 4 बजे दबिश दी। पुलिस की टीम अलग-अलग बिल्डिंग में गई। जहां से अब तक 30 लोग संदिग्ध हालत में पकड़ाए । जिनसे पूछताछ कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

बता दें कि इसके अलावा बिल्डिंग के सामने कुछ गाड़ियां संदिग्ध हालत में मिली, जिसका ना तो कोई मालिक है ना ही उस पर नंबर प्लेट है। जिसे क्रेन से थाना ले जाया जा रहा है। पुलिस लगातार आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related