जांजगीर-चांपा। रेलवे स्टेशन में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसा शुक्रवार रात चांपा रेलवे स्टेशन में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, कल रात एक युवक वलसाड पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान जब ट्रेन चांपा स्टेशन में रुकी तो युवक पानी पीने नीचे उतरा। जब युवक पानी पीकर ट्रेन में चढ़ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के बीच फंस गया। वहीं ट्रेन और ट्रैक में जैसे ही युवक का पैर फंसा ट्रेन चल पड़ी और युवक को ट्रेन करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गई। इस घटना की सूचना जैसे ही रेलवे पुलिस को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला गया। फिलहाल युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।