Trending Nowशहर एवं राज्य

NEET UG RESULT ANALYSIS 2023 : टॉप-10 मेरिट में इस राज्य का दबदबा, 5 साल में क्या बदला? जानिए यहां ..

NEET UG RESULT ANALYSIS 2023: This state’s dominance in top-10 merit, what changed in 5 years? Know here..

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम मंगलवार 13 जून, 2023 को जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाले रहे है। जहां टॉप 10 में चार स्थान अकेले तमिलनाडु से रहे हैं। जबकि यूपी-दिल्ली से टॉप 10 में किसी को जगह नहीं मिली। वहीं, शीर्ष 10 में एकमात्र छात्रा पंजाब की प्रांजल अग्रवाल रही हैं। प्रांजल को चौथी रैंक प्राप्त हुई है।

राजस्थान में पार्थ स्टेट टॉपर तो यूपी में शुभम बंसल अव्वल –

पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-10 प्राप्त की है। इसके साथ ही पार्थ ने राजस्थान टॉप किया है। 715 अंक प्राप्त करके ही शशांक कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 14 प्राप्त की तथा बिहार स्टेट टॉप किया है। जबकि शुभम बंसल ने 715 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-16 पाई है तथा उत्तर प्रदेश टॉप किया है। वहीं, दिल्ली में हर्षित बंसल ने एआईआर 13 के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। उधर, मध्य प्रदेश की श्रद्धा एआईआर-56 पाकर राज्य की टॉपर बनी हैं।

NEET UG Result का ओवरव्यू –

NEET UG 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में सात मई को किया गया था। परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित 499 (14 विदेश में) शहरों के 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 20 लाख 38 हजार 596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वालों में 11 लाख 84 हजार 513 छात्राएं तथा 09 लाख 02 हजार 936 छात्र शामिल और 13 ट्रांसजेंडर शामिल थे। इनमें से कुल 11 लाख 45 हजार 976 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें : NEET Result 2023: बीडीएस के लिए ये हैं टॉप 10 डेंटल कॉलेज, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

NEET UG पांच साल में क्या बदला? –

इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या बढ़ने से परीक्षा में शामिल होने वालों छात्रों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस साल उम्मीदवारों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी के बावजूद परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वालों छात्रों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई है। बीते साल 18,72,343 में से 17,64,571 ने परीक्षा दी थी और 1,07,772 अनुपस्थित रहे थे, जबकि इस साल 20,87,462 में से 20,38,596 ने परीक्षा दी थी और महज 48,866 अनुपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: