पखांजुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली बेटे कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गए हैं। किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर वे अपनी मौजूदगी को दर्शाते रहते हैं। अब हाल ही में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता की बोरियों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने वन विभाग द्वारा वापिस कर दिए गए तेंदूपत्ता की बोरियों को आग के हवाले कर दिया।ममला कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत हांकेर सर्किल के गोंडाहूर का है जहां माओवादियों ने 3 तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया। विकृत समितियों के फड़ो की अगर बात करे तो यह ठेकदार द्वारा तेंदूपत्ता की खरीदी करवाई जा रही थी जिसमे गोंडाहूर (अ) (ब) पीवी 53 पीवी 54 , हांनफर्सी में तेंदूपत्ता में आग लगा दिया है ।
बता दें कि हांनफर्सी में 55 हजार तेंदूपत्ता की खरीदी की गई थी। वही मौके वारदात के पास माओवादियों ने पर्ची फेंका है। इस पर्चे में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता रेट 600 रुपए बढ़ाने जनांदोलन करने की बात लिखी है।