CG BREAKING : 4 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, DRG जवानों को बड़ी सफलता

Date:

CG BREAKING: 4 notorious Naxalites arrested, big success for DRG jawans

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहां संचालित नक्सली विरोधी अभियान के चलते DRG जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें 4 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार हुए हैं।

बता दें कि बुधवार को 19वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल सी कंपनी कैंप तोयनार और थाना तोयनार की ओर गई थी. यहां टीम ने आगजनी और आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल 4 नक्सलियों को पकड़ा. गिरफ्तार नक्सली हुंगाराम माड़वी, सोमारू माड़वी ,बोमड़ा पोयाम और बुधराम कोवासी हैं.

पकड़े गये सभी नक्सली 24 मार्च 2021 को मोरमेड़ मांझीपारा के पास टेलीफोन लाइन के वायरों में आगजनी की थी. उसके बाद 16 अक्टूबर 2022 को तोयनार पेरमापारा के पास पगडण्डी मार्ग पर आईईडी लगाने का काम किया था. नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related