
ED attached assets worth 54 crores of MLAs and IAS
रायपुर। ईडी ने कांग्रेस विधायकों देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आईएएस रानू साहू व कोल परिवहन उगाही कांड में फंसे सूर्यकांत तिवारी की 54 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अटैच कर दी है। इसे मिलाकर कोल उगाही कांड में अबतक 221 करोड रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच की जा चुकी है। अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, लग्जरी गाड़ियां, बड़ी तादाद में नकद रकम व जेवरात शामिल है।

