Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : BJP के संपर्क में कांग्रेस के कई बड़े नेता, नारायण चंदेल का बड़ा बयान

CG BREAKING: Many big Congress leaders in contact with BJP, Narayan Chandel’s big statement

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि बहुत से कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक-दो लोग संपर्क है, वहीं हमारे पास बहुत सारे कांग्रेसी नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग है। चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे करीब आएंगी सब भाजपा में शामिल होंगे।

कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार वैकेंसी निकाले जाने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने निशाना साधते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के कारण ही युवाओं की भर्तियां रूकी हुई थी। सरकार के पास फंड की कमी है, भर्ती करेंगे तो लोगों को पैसा कहां से देंगे। शासन और प्रशासन का पैसा लैप्स होने की कगार पर है।

बता दें कि आज सीएम कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे सीएम असम और उत्तर प्रदेश दौरे पर गए थे। वैसे ही सीएम के कर्नाटक जाने से कोई फायदा नहीं होने वाला। असम और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को क्या फायदा मिला।

 

birthday
Share This: