सीएम भूपेश युवाओं को आज देंगे सौगात, बेरोजगारी भत्‍ते की पहली किस्‍त करेंगे जारी

Date:

रायपुर। CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 30 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ के 70 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 17.50 करोड़ रूपए की राशि आनलाइन जारी करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल बेरोजगारी भत्ता के लिए चयनित युवाओं से चर्चा करेंगे। बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।

CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत अब तक 70 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर एक लाख 27 हजार लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है।

CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और पोर्टल सभी दिनों के लिए 24 घंटे खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: इसके अलावा आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 1 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।

CG Berojgari Bhatta Bhupesh Baghel: आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1 वर्ष के अंदर ही बना हो।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चेंबर–प्रेस क्लब संवाद की नई शुरुआत, रायपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम का भव्य सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रायपुर...

CG NEWS: नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने पर जमकर हंगामा, 16 ग्रामीण हिरासत में

CG NEWS: रायपुर। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर...

CG BREAKING : पोरा बाई नकल कांड में 18 साल बाद बड़ा फैसला, 4 दोषियों को 5-5 साल की सजा

CG BREAKING : जांजगीर-चांपा। बहुचर्चित पोरा बाई नकल प्रकरण...

BREAKING: पुलिस महकमे में प्रमोशन लिस्ट जारी, वरिष्ठ अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

BREAKING: रायपुर। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी...