Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : प्रधानमंत्री ने चुटकुले में किया ‘आत्महत्या’ का जिक्र, राहुल गांधी ने सवालों में घेरा

POLITICS BREAKING: Prime Minister jokingly mentioned ‘suicide’, Rahul Gandhi surrounded in questions

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्महत्या करने वाले बच्चों का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने कहा, “हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं. प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!.” बुधवार को न्यूज़ चैनल रिपब्लिक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “बचपन में एक चुटकला हम सुनते थे वो बताना चाहता हूं. एक प्रोफेसर थे और उनकी बेटी ने आत्महत्या की, तो एक चिट छोड़कर गई, कि मैं जिंदगी में थक गई हूं. मैं जीना नहीं चाहती हूं, तो मैं काकरिया तालाब में कूदकर के मर जाऊंगी.”

“अब सुबह देखा तो बेटी घर में नहीं है. बिस्तर में चिट्ठी मिली, तो पिता जी को बहुत गुस्सा आया कि मैं प्रोफेसर, इतने साल मैंने मेहनत की, अभी भी काकरिया की स्पेलिंग गलत लिखकर जाती है.”

प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डिप्रेशन और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी का विषय नहीं है. प्रियंका ने लिखा, “एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 1 लाख 64 हजार 33 भारतीयों ने आत्महत्या की, जिनमें से बड़ी संख्या में मरने वाले 30 साल से कम उम्र के थे. ये एक त्रासदी है मजाक नहीं.”

Share This: