Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 11 जवान शहीद, दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, एसपी ने की पुष्टि

CG BREAKING: 11 soldiers martyred, big Naxalite attack in Dantewada, SP confirmed

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलयों ने वारदात को अंजाम दिया है. नक्लसलियों द्वारा लगाई की आईडी से 11 जवान शहीद हो गए हैं. घटना अरनपुर की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि एसपी ने की है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

इस घटना में अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर में है, उनकी किसी भी करतूत को बख्शा नहीं जाएगा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: